हमारा यार है गिरधर, हमें औरों से क्या लेना
सांवरे तेनु मैं प्यार करां
देखो आए हैं अयोध्या में राम सब मिल स्वागत करो
बाँके बिहारी से नैना लड़ें
तेरे जैसा कोई नहीं है - भोले भण्डारी
कभी श्यामसुंदर मिलो हमसे आकर
ये जीवन है दाता अब तेरे हवाले
अब तो जिवहा से राम नाम गाओ सजनी
हम दीन जनों का सरकार कुछ तो होगा
तुम्हें पाऊं में राम कवन विधि सों
मेरो मन राम ही राम रटे रे
हे नाथ इस पतित की थोड़ी सी खबर ले लो
एक बार श्री मुख से श्री राम नाम उचारिए
राम सुमिर ले ध्यान लगा ले कोई नहीं अब तेरा रे
तुम्हारे सहारे चले जा रहे हैं
मेरी नैया के पार लगैया हे राम मैं तुमसे क्या माँगू
करुणा निधन केशव बिगड़ी मेरी सँवारो
न जाने क्यों बहुत रॉय तुम्हारी याद में मोहन
झूलें नंदलाल आज यशोदा के अंगना
साँवरे से अब दूरी सही जाती नहीं
ऐ श्यामसुंदर हो कितने प्यारे हमें अभी ये पता नहीं है